आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में करायें जा रहें कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से करायें पूर्ण -डीए
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधूसुदन हुल्गी द्वारा कार्यालय कक्ष में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत डि्सिट्क्ट कोआर्डिनेटर सिविल,केजीबीवी, प्रशिक्षण,एम
आईएस एवं एमडीएम की विस्तृत समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
डीएम ने छात्रावासों के उच्चीकरण के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी छात्रावास बनकर तैयार हो गया है उसे हैण्ड ओवर कर दिया जाएं। उन्होंने कहा कि छात्रवासों में खेल का मैदान सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं अवश्य हो, उन्होंने कहा कि छात्रवासों का लगातार निरीक्षण किया जाता रहें। छात्रावासों में आवागमन रजिस्टर अनिवार्य रूप से भरा जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि छात्रवासों में वार्डेन एवं अध्यापक आपसी समन्वय बनाकर रखें।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों के जर्जर हो चुके भवनों का तेजी से सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें,जिन विद्यालयों में बच्चे अधिक हैं और कमरे कम हैं, जर्जर हो चुका है उन बच्चों को निकटतम विद्यालयों में शिफ्ट कराया जाए। उन्होंने पीएमश्री विद्यालयों के निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि तेजी से काम किया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब भी विद्यालयों का निरीक्षण करें तो जनपद के दूरस्थ विद्यालयों का ही निरीक्षण करें, यदि वे संघर्षशील विद्यालय हैं तो उन्हें निपुण बन