नगर निगम मिरज विभाग कार्यालय के जमादार के रूप में कार्यरत श्री रामचन्द्र कोली आज सेवानिवृत्त हो गये । श्री कोली जी ने नगर निगम के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएँ दी हैं, आज वे 33 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गये इस समय कई गणमान्य व्यक्तियों ने उनके प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की इसी वजह से उनका अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ । आज हुवे कार्यक्रम मे नगर निगम के अतिरीक्त आयुक्त रविकांत अडसूळ जी ने उनका और उनकी पत्नी का सन्मान किया इस अवसर पर इस अवसर पर उपायुक्त संजीव ओहोल, सह आयुक्त अनीस मुल्ला, कार्यकारी अभियंता चिदानंद कुरने, जनसंपर्क अधिकारी धनंजय हर्षद, प्रभारी कार्यकारी अभियंता अमरसिह चव्हाण, वर्किंग स्कूल इंजीनियर विनायक जाधव, अग्निशमन अधिकारी सुनील कोली, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।सेवा मे उनका साथ देने वाले मित्रों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी, इनमें पूर्व सह आयुक्त एस डी मेथे, विजय राजमाने आज उपस्थित थे..