हिंगोली जिले के आडगाव रंजे गाव मे एक तलाठी संतोष देवराव पवार हत्या बडी बेरहमी से कि गई । तलाठी कार्यालय मे घूस कर हमलावर ने सरकारी काम पे मौजूद तलाठी संतोष को चाकू से मार डाला इस घटना कि निंदा पुरे महाराष्ट्र के महसूल प्रशासन मे कि गई इस हमलावर को जल्द से जल्द कडी सजा मिलने कि मांग को लेकरं तलाठी संघटन ने एक दिन का काम बंद आंदोलन किया और मिरज तहसील अफसर डॉ अपर्णा मोरे धुमाळ जी को इस बारे मे आवेदन भी दिया जिसमे कहा गया कि हमला वर कि विकृती इस घटना से पता चलती है जिस प्रकार से यह हत्या हुई राज्य सरकार जल्द से जल्द इस हमला वर को शासन करे । और आज भी हम असुरक्षित महसूस करते है । सरकारी काम के ठिकानो पर इस प्रकार के हमलो से हमे सुरक्षा प्रदान करे । इस अवसर पर मिरज के सर्कल अमोल सानप के साथ तलाठी मेजर अमित जाधव और अन्य संघटन के पदाधिकारी उपस्थित थे ।