Advertisement

हिंगोली के तलाठी की हत्या का मामला; सांगली कि तहसील अफसर संगठन एवं तलाठी संघ हुवा आक्रमक

रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली जिले से
हाल हि मे हिंगोली जिले के आडगाव रंजे गाव मे एक तलाठी कि हत्या बडी बेरहमी से कि गई । तलाठी कार्यालय मे घूस कर हमलावर ने सरकारी काम पे मौजूद तलाठी संतोष देवराव पवार कि हत्या कि ।  इस हत्या के परिणाम आज सांगली जिले मे भी दिखाई दिये जिला तहसीलदार और नायब तहसील अफसर के संगठन और तलाठी संघ ने एक दिन के लिये अंशन आंदोलन किये । इस दौरान अपर कलेक्टर डाॅ. स्वाति देशमुख-पाटिल मैडम को एक आवेदन सौपा गया जिसमे मांग कि गई कि मृत तलाठी संतोष पवार के हत्यारे को कडी से कडी सजा मिले ता कि कोई और सरकारी कर्मचारी पर आगे से ऐसी हमले कि कोशिश भी ना कर सके और तो और हत्या के बाद ‘फेरफार प्रलंबित रहने कारण हत्या हुई’ इस प्रकार कि जो भी मीडिया के जरीये खबरे फैलाई गई ओ सब गलत है । हम सभी संघटन के लोक इस का निषेध कर रहे है । ऐसी घटनाये सरकारी कर्मचारीयो के बारे मे बहोत बार घटी है । पुरे राज्य मे सरकारी कर्मचारी असुरक्षित है । इस घटना के निषेध मे एक दिन के लिये तहसील अफसर संघटन, नायब तहसील अफसर और तलाठी संघटन ने काम बंद आंदोलन किया जिसका परिणाम नागरिको कि सेवा पर हुवा । इस अवसर पर मिरज तहसील अफसर डॉ अपर्णाजी के साथ अन्य तहसील के अफसर और सरकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!