Advertisement

नगर निगम के मिरज कार्यालय में गणेशोत्सव एवं ईद-ए-मिलाद के लिये बैठक का हुआ आयोजन

रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली जिले से
अगले हफ्ते से शुरू हो रहे गणेश उत्सव और मुस्लिम समाज की ईद ए मिलाद के लिये आज नगर निगम के मिरज कार्यालय मे अधिकारी और नागरिकों की बैठक का आयोजन किया गया । इस विशेष बैठक मे जिले के एसपी संदीप जी घुगे अप्पर एस पी रितू खोकर, मिरज तहसील अफसर सुश्री डॉ अपर्णा मोरे धुमाळ, मिरज विभाग के पुलिस अधिकारी प्रणिल गिल्डा, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रविकांत अडसूळ, उपायुक्त संजीव ओव्होळ, सहा आयुक्त अनिस मुल्ला, उपस्थित थे । इस बैठक के लिये नागरिक व्यापारी और गणेश उत्सव मंडळ के पदाधिकारी खादिम ग्रुप के कार्यकर्ता बडी संख्या मे उपस्थित थे । आज कि इस मीटिंग मे कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस समय महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं, उनमें जुलूस मार्ग को पक्का किया जाना चाहिए, पीने का पानी उपलब्ध कराया जाना चाहिए और इस दौरान बिजली निर्बाध रखी जानी चाहिए.। एस पी संदीप घुगे जी ने घोषणा की, कि अच्छी सामाजिक गतिविधियां चलाई जाए, सामाजिक प्रतिबद्धता रखते हुए गणेश उत्सव मनाया जाए, जो मंडल अच्छी गतिविधियां कर रहे हैं उन्हें इस बार पुरस्कृत किया जाएगा.उन्होंने सभी मंडलो से अनुरोध किया कि सभी गणेश मंडल सुरक्षा हेतु सीसीटीवी का प्रयोग करें। इस बार भी डॉल्बी पर निश्चित रूप से नियंत्रित होने जा रहा है, मिरज का इतिहास अच्छा है, शांतिपूर्ण जुलूस निकालते हैं और सबका ध्यान आकर्षित करते हैं, इसे निर्बाध रखा जाना चाहिए, प्रशासन और सभी गणेश मंडल को इसके लिए सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर बोलते हुए अतिरिक्त रविकांत अडसूळ ने नगर निगम प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी, जिसमें सड़कों को साफ रखने, एक ही खिड़की से परमिट जारी करने, सफाई करने, आवारा पशुओं के खिलाफ कदम उठाने जैसे कदम उठाए जा रहे हैं.। मिरज में गणेश उत्सव मनाने के लिए प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए गणेश उत्सव मनाने पर सहमति बनी, साथ ही सामाजिक एकता सुनिश्चित करने के लिए ईद-ए-मिलाद भी अच्छे माहौल में मनाया जाए । .

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!