• छुट्टा गोवंसो को पकड़कर सफाईकर्मियों द्वारा गोशाला भेजने का कार्य किया गया।
प्रतापगढ़/गौरा : छुट्टा घूम रहे मवेशियों द्वारा फसलों के नुकसान से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आवारा मवेशियों द्वारा लगातार फसलों को नुकसान पहुंचाने के कारण किसानों को फसल में काफी हानि का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी को मद्देनजर शुक्रवार को पटहटिया कला गांव के प्रधान प्रतिनिधि घनश्याम कश्यप व ग्राम विकास अधिकारी गौरा की अगुवई में लगभग दो दर्जन सफाई कर्मियों की मदद से लगभग 15 छुट्टा मवोशियों को पकड़ कर उन्हें तीन गाड़ियों की मदद से महमदपुर पाली स्थित गोसाला भेजने का कार्य किया गया। इसी क्रम में कुछ आक्रामक मवेशियों को पकड़ते समय सफाईकर्मी शिवकुमार,विजय बहादुर,शारदा यादव को चोट भी लग गई।