विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी पैराडाइज़ स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया खेलों के लियें मेजर ध्यानचंद के योगदान को याद किया गया
कांकेर। पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया जिसमें मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा को तिलकवंदन व पुष्प अर्पण किया गया तथा इस अवसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे बास्केटबाल, कबड्डी, वॉलीबॉल, हॉकी, चित्रकला, भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा छटवी से बाहरवीं तक की छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। जिसमें स्कूल के चार हाउसेस रेड हाउस, ग्रीन हाउस येलो हाउस, ऑरेंज हाउस के छात्र आपस मे खेलकर विजेता एवं उप विजेता बनें जिसमें बास्केटबाल प्रभारी व्यायाम शिक्षिका रामेश्वरी साह, जीतूदस माण्डले एवं रूबी खान थे, कबड्डी के प्रभारी शिक्ष यमुना बेलोधिया, पवित्र बढ़ाई, मृणाल पाण्डे एवं प्रीतिलता सोरी थे, वॉलीबॉल के प्रभारी शिक्ष संतोष ठाकुर, प्रशांत कुमार उइके, दीपांजली गोगोई एवं लक्ष्मीनारायण नामदेव थे।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिससे खेलों से संबंधित प्रश्नोको बच्चों को पूछा गया इस प्रतियोगिता मे चारों हाउसेस रेड हाउस, ग्रीन हाउस येलो हाउस और ऑरेंज हाउस के कक्षा छटवी से बारहवीं के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रेड हाउस एवं द्वितीय विजेता ऑरेंज हाउस विजेता रहीं इन विजयी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं ईनाम देकर पुरस्कृत किया गया। प्रभारी शिक्षक रामेश्वरी साहू, उज्जवल निर्मलकर, रीया सोनी, रूबी खान एवं यमुना बेलोधिया आदि शिक्षकों के द्वारा प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस को संपन्न कराने में प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगिरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान का विशेष मार्गदर्शन रहा तथा वरिष्ठ शिक्षक वर्षा रमानी, एस.मर्सी, शबाना परवीन, तीरथ साहू, अवतार सिंह, कृष्णापद कुंभकार, भारती सेठिया, प्रतीक सिह, संगीता भारती, सरिता मिश्रा, शिखा मेहरा, सुचिस्मिता खान, इतिश्री गोलुगुरी, अनिल कुमार ढाके, शांति लीना नेताम, सुन्नदा शर्मा, रचना शर्मा,रूमा मजूमदार, पार्वती गजबल्ला, सलमा खान, पविन्द्र साहू, पेंकेटेश, रिंकी सेठी, शिल्पी पालित, देवश्री साहू, निधि साहू, प्रियंका श्रीवास्तव, कमलप्रीत कौर, आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।