• आधे दर्जन से अधिक मुसहर जन जाति के लोग डायरिया की चपेट में सी० एच० सी० मे इलाज जारी।
गौरा/बीरापुर : पूरा मामला विकास खण्ड गौरा के गौरा पूरे बदल स्थित मुसहर जनजाति बस्ती का है। जहां अचानक आधे दर्जन से अधिक बच्चों के डायरिया की चपेट में आ जाने के चलते अफरा तफरी मच गई। एंबुलेंस और निजी साधनों के माध्यम से मरीजों को गौरा सी एच सी लाया गया। जहां बच्चों की नाजुक स्थिति देख डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इलाज शुरू किया गया। मेडीकल ऑफीसर डाक्टर आर. के. तिवारी ने बताया कि स्थिति अब सामान्य है। संक्रमण के बढ़ने के चलते डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है।
काजल पुत्री बबलू बनवासी उम्र 7 वर्ष, नंदनी पुत्री पप्पू बनवासी उम्र 6वर्ष, ललिता पुत्री समारू उम्र 8वर्ष ,रवि पुत्र मनोज बनवासी उम्र 5वर्ष ,आंचल पुत्री रुचि उम्र 6वर्ष ,का इलाज गौरा सी एच सी मे इलाज जारी है। समय पर इलाज के कारण बच्चो की जान बचाई जा सकी।