दस दिन दूर गणेशोत्सव एवं मुस्लिम समाज की ईद के त्योहार के अवसर पर जिला विशेष शाखा एवं विश्राम बाग पुलिस थाने की ओर से विशेष बैठक का आयोजन किया गया.। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने कुछ सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि इस वर्ष श्री गणेश उत्सव और ईद एक साथ आये हैं । सांगली जिला महाराष्ट्र में हिंदू मुस्लिम सौहार्द और एकता के लिए जाना जाता है। इसलिए सभी को अपने त्योहार सामाजिक सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने ऐसी अपील की.। इस बैठक में सार्वजनिक मंडलों के प्रतिनिधि, लाउडस्पीकर मालिकों के प्रतिनिधि, मंडप सजावट के प्रतिनिधि, शांतता कमेटी, मोहल्ला कमेटी , मूर्तिकार, साथ ही प्रभारी कलेक्टर स्वाति देशमुख, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी तृप्ती धोडमिसे, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त शामिल थे. रविकांत अडसूळ, उप क्षेत्रीय अधिकारी प्रसाद गाजरे, ‘महावितरण’ के कार्यकारी अभियंता अप्पासाहेब खांडेकर, अपर पोलीस अधीक्षक रितू खोकर, विभागीय पुलिस अधिकारी अण्णासाहेब जाधव, प्रणिल गिल्डा उपस्थित थे.। अधीक्षक संदीप घुगे ने उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि इस वर्ष उपविभागीय स्तर पर मंडलों को पुरस्कार दिये जायेंगे. मंडलों को सामाजिक समरसता के लिए अपने मंडलों द्वारा सामाजिक जागरूकता के दृश्य प्रस्तुत करने चाहिए। लोकमान्य तिलक ने जिस उद्देश्य से इस गणेशोत्सव को सार्वजनिक किया वह यह था कि मंडल समाज में समरसता की भावना पैदा करें। सुरक्षा के मद्देनजर हर सर्किल में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है.। सांगली जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम प्रशासन ने उत्सव अवधि के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं और हमने जुलूस मार्गों का भी निरीक्षण किया है। इसलिए अब कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। सार्वजनिक बोर्डों की सुविधा के लिए नगर निगम की ‘वन विंडो’ योजना आज से शुरू होगी। त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट वायरल नहीं होनी चाहिए, जिससे सामाजिक कलह हो या किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाएं आहत हों ।.कोई भी व्यक्ति कहीं भी आपत्तिजनक पोस्टर न लगाए। आइए हम इस वर्ष के त्योहार को पर्यावरण-अनुकूल बनाने का संकल्प लें। इस मौके पर नगर निगम के अपर आयुक्त रविकांत अडसूळ ने कहा कि ‘हमने चार वार्ड में एक खिड़की योजना शुरू की है, मंडप और आर्क का लाइसेंस एक ही जगह मिलेगा.’ इस अवसर पर मिराज विभागीय पुलिस अधिकारी प्रणिल गिल्डा ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया तथा जिला विशेष शाखा निरीक्षक सुधीर भालेराव, उपनिरीक्षक अकीब काजी अतुल माली रवि लांडगे ने समन्वय किया.