Advertisement

नगर निगम स्कूलों में विद्यार्थियों का अध्ययन स्तर बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाये जायेंगे- आयुक्त शुभम गुप्ता (IAS)

संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली से

नगर निगम स्कूलों में छात्रों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए आज एक विशेष चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। सेमिनार का आयोजन मनपा आयुक्त शुभम गुप्ता ने मनपा शिक्षा विभाग और ‘डाइट’ सांगली के सहयोग से किया था।इस सेमिनार में प्रिंसिपल लेक्चरर के साथ डाइट के डॉ. रमेश होस्कोटी ने भाग लिया।  कमिश्नर शुभम गुप्ता ने सांगली, मिराज और कुपवाड नगर निगम के सभी स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों से विस्तृत जानकारी ली.।  जानकारी के मुताबिक  नगर निगम के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के शैक्षिक स्तर को बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाने चाहिए। सरकार ने किंडरगार्टन से तीसरी कक्षा तक भाषा और गणित विषयों के लिए अध्ययन स्तर तैयार किया है और स्कूल स्तर पर इस पर काम चल रहा है। अगली चौथी से आठवीं कक्षा के लिए भाषा एवं गणित विषयों का अध्ययन स्तर तैयार करने तथा पहली से आठवीं कक्षा के लिए अंग्रेजी विषयों का नया अध्ययन स्तर तैयार करने का कार्यक्रम निर्धारित कर वास्तविक कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। केपी शाह विद्यालय सांगली। आयुक्त द्वारा उल्लिखित मामले पर विचार करते हुए भाषा, गणित, अंग्रेजी, उर्दू और कन्नड़ के अध्ययन स्तर को निर्धारित करने के लिए, स्कूल ने सभी विशेषज्ञ शिक्षकों से विभिन्न विषयों के समूह बनाने और उनकी कक्षाओं और विषयों को आवंटित करने का काम लिया। . एक मुख्य अध्यापक नियुक्त किया गया, उसी के अनुरूप कार्य किया गया। विशेषज्ञ शिक्षकों को इस मामले पर काम करने के लिए समय दिया गया और इसमें किसी भी बदलाव का सुझाव दिया गया। विशेषज्ञ शिक्षक एवं मा.प्रशासनिक अधिकारी श्री रंगराव अठावले जी ने समय-समय पर शिक्षकों की बैठकें आयोजित कर कार्यक्रम में कोई त्रुटि हो तो क्या परिवर्तन करना चाहिए, इस संबंध में मार्गदर्शन दिया है। नगर निगम के आयुक्त शुभम गुप्ता जी के मार्गदर्शन में निम्नलिखित शिक्षक श्री शंकर ढेरे द्वारा गणित, श्री. सुनीता देवके ने मराठी, श्री मजुंशा सूर्यवंशी ने अंग्रेजी, श्री असद पटेल ने उर्दू की तैयारी की है। विद्यालय स्तर पर आयोजित परीक्षणों के अनुसार शिक्षकों एवं प्राचार्यों को शैक्षणिक स्तर की कार्ययोजना के अनुसार दिए गए कार्यों की सहायता से विद्यार्थियों को अभ्यास कराकर उनके शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन एवं निर्देश दिए जाएंगे ताकि बच्चों को अलग किया जा सके। बुनियादी पढ़ाई में कम हैं और उन्हें तैयार करते हैं। साथ ही, जिन विद्यार्थियों का अध्ययन स्तर बढ़ा है, उन्हें उपरोक्त मानदंडों में गिना जाएगा। सभी बच्चों की पढ़ाई पूरी होने के बाद 90 दिनों की कार्ययोजना तैयार की जाएगी और जो बच्चे पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं उनके लिए स्कूल स्तर पर विषय शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. अवधि के अंत में एक अंतिम परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस गतिविधि के लिए आयुक्त शुभम गुप्ता , सु श्री शिल्पा दरेकर उपायुक्त । श्रीमान श्री रंगराव आठवले प्रशासन अधिकारी नगर निगम  डॉ  रमेश होस्कोटी प्रिंसिपल डाइट सांगली और सभी व्याख्याता, श्री गजानन बुचडे लेखाकार, श्री सतीश कांबले सहा कार्यक्रम अधिकारी, समस्त समन्वयक नगर शिक्षा विभाग सांगली। अध्ययन स्तर के विशेषज्ञ मार्गदर्शक और शिक्षक शामिल हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!