सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
आज पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की मीटिंग प्रधान सावित्री देवी गोदारा की अध्यक्षता में हुई जिसमें विधायक श्रीडूंगरगढ़ सरपंच गण पंचायत समिति जिला परिषद के सदस्य उपस्थित रहे सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। प्रधान प्रतिनिधि केशरा राम गोदारा ने विधायक ताराचंद सारस्वत को शॉल और साफा पहनाकर स्वागत किया। बैठक में जनहित के मुद्दों पर चर्चा हुई एवं क्षेत्र की जन समस्याओं को शीघ्र निस्तारण के लिए विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक ने बताया की विकाश को गति एव प्राथमिकता प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है।। बिजली पानी के मुद्दों पर चर्चा हुई अधिकारी जनप्रतिनिधि जनों के सवालों का जवाब नहीं दे पाए सभी ने कामों के लिए समय मांगा किसानों को जले हुए ट्रांसफार्मर देर से मिलना वोल्टेज की समस्या भोजस गांव के 33 केवीए जीएसएस जो लंबे समय से शुरू नहीं पा रहा है तो उसका कार्य 5 से 6 दिवस में सिविल वर्क शुरू हो जाएगा। किसानों के जले हुए ट्रांसफार्मर अब जल्दी मिलने लगेंगे ऐसा अधिकारियों ने आश्वासन दिया उसके साथ ही बंद पड़े हुए सरकारी नलकूपों को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में उपखंड अधिकारी उमा, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सारस्वत, वीडीओ अधिकारी, समस्त सरपंचगण,पंचायत समिति सदस्यगण जनप्रतिनिधिगण मोजूद रहे।