• नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की धूमधाम एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व।
बानपुर (ललितपुर): सोमवार को कस्बा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम व भक्ति भाव के साथ मनाया गया । श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर घरों में विधि-विधान से श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की ।
कस्बा के थाना परिसर में थानाध्यक्ष सियाराम वर्मा के निर्देशन में श्री राधा कृष्ण मंदिर को रंगीन विद्युत झालरों व गुब्बारों से सजाया गया । रात्रि बारह बजे शंख, झालर, ढोल, नगाड़े के साथ “नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की” जय कारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। भगवान श्री कृष्णा जी का पुजारियों द्वारा विधि-विधान मन्त्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई । खीरा, मिश्री,मिष्ठान,दही आदि का प्रसाद लगाया गया।
कस्बा श्री बजरंगढ़ मंदिर मुरली मनोहर मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था । मंदिरों में सुबह से ही भजन संध्या और सत्संग कर भगवान के जन्म की खुशियां मनाएं गई । थाना परिसर में सुन्दर काण्ड पाठ व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे । थाना परिसर में सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकार व संभ्रांत नागरिक शामिल रहे ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट