Advertisement

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कूटू के आटे से पकोड़े खाने से बिगड़ी लोगों की तबीयत*

Repoter-kailash chand
District-mathura

* श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कूटू के आटे से पकोड़े खाने से बिगड़ी लोगों की तबीयत*

मथुरा|फरह के गांव पिंगरी,मेघपुर, बड़ौदा, मिर्जापुर, मखदूम, परखम ,खैरट, फतिहा, दौलतपुर शाहपुर, नगला फुंसिया,सलेमपुर के सैकड़ो लोगो की कूटू के आटे से बने पकोडे खाने से तबियत बिगङी ! कम से कम दो दर्जन लोगो को जिला अस्पताल मथुरा मे भर्ती कराया गया 12 लोगो को सैया अस्पताल मे भर्ती करवाया गया!और कुछ लोगो को आगरा एस एन अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है! इस खबर को सुनकर स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया !दर्जन भर गांव के लोग हुए फुड पोइजिंग के शिकार हुए रात भर मरीजो को लाती रही सरकारी एंबुलेंस!


दर्जन भर गांव में रात भर बजते रहे एंबुलेंस और प्रशासन की गाडियों के हुटर !स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डी एस धर्मेंद्र प्रताप, सी एस एस ओ योगेंद्र प्रताप ने फरह में डेरा डाला एक दुकान को शील बंद किया गया बही दो दुकानो से लिए गए मसाले और कुटू के आटे के सैंपल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!