सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम क्षेत्र मे स्थित और नगर निगम के स्वामित्व वाले खाली भूखण्डों एवं आय के रिकॉर्ड की जांच कर रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा । नगर निगम के आयुक्त शुभम् गुप्ता (IAS) के मार्गदर्शन में अब यह कार्रवाई होगी । इस बारे मे हमारे संवाददाता ने आयुक्त शुभम जी से संवाद किये तो उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र मे जो भी खाली भूमि है और जिस पर निगम का स्वामित्व सिद्ध है उनका आय का रिकॉर्ड अब रजिस्टर में होगा और जल्द हि हम इसे कंप्यूटर सिस्टम द्वारा अपडेट करेंगे । और इस प्रक्रिया की शुरुआत भी हमने कर दि है ।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply