सत्यार्थ न्यूज़
खबर सहारनपुर
जो राशन कार्ड धारक केवाईसी नहीं कराएगा उनके यूनिट कट सकते हैं
राशन डिपो से राशन लेने के लिए गाइड लाइंस के अनुसार करानी होगी केवाईसी जो व्यक्ति राशन डिपो डीलर के पास पहुंचकर केवाईसी नहीं कराएगा उनके राशन कार्ड से यूनिट के कट सकते हैं
राशन लेने के लिए गाइडलाइंस के अनुसार केवाईसी करना है अनिवार्य है
जुलाई से 2023 से सभी राशन कार्डों की केवाईसी हो रही है कार्ड में जीतने भी मेंबर है सबकी केवाईसी होनी सभी कार्ड धारक राशन लेते समय राशन की दुकान पर अपने सभी मेंबर को लेकर आये
और सभी की केवाईसी कराए सभी कार्ड धारको से अनुरोध है केवाईसी के के कार्य में अपना पुरा सहयोग दें
सभी राशन कार्ड धारक बिल्कुल भी लापरवाही न करें अगर परिवार के मेंबर की यूनिट कटती है तो उसके जिम्मेदार आप लोग खुद होगें
दाउद सराय मंसूर डिपो संचालक ने भी अपनी सरकारी राशन की दुकान पर केवाईसी का लगया बोर्ड
आज्ञा से
जिला पूर्ति अधिकारी सहारनपुर