ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
करौली, करौली
हवलदार विजेन्द्र सिंह उर्फ भुट्टो ने साहस और वीरता का परिचय देकर स्कूल के 40 बच्चों को जीवित बचाने में सफल रहे
महान कार्य में वह अपने हाथ गवा बैठे
हवलदार विजेंद्र सिंह( भुट्टो) जिला करौली जिन्होंने एक बहुत ही सहास और वीरता का परिचय दिया और हाई टेंशन लाइट के करंट से स्कूल के 40 बच्चों को जीवित बचाने में सफल रहे लेकिन इस महान कार्य में वह अपने हाथ गवा बैठे । ऐसे महान योद्धा को जिला करौली कलेक्टर द्वारा 15 अगस्त पर सम्मानित किया गया और मंत्री जवाहर सिंह बेढंम द्वारा सम्मानित किया गया । अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा दौसा के जिलाध्यक्ष विजेंद्र बासडा ने समस्त सैनिक और पूर्व सैनिकों से अनुरोध किया है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह मैसेज मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री तक पहुंचे और इस योद्धा को राज्य लेवल राष्ट्रीय लेवल पर सम्मानित किया जाए ताकि हमारे देश के सैनिकों का मनोबल बढ़ाया जा सके और वह हमेशा इसी प्रकार के महान कार्य करते रहें ।