• कृष्ण जन्माष्टमी को मद्देनजर दुल्हन की तरह सजा भक्ति धाम मनगढ़।
मनगढ़। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समारोह के लिए भक्ति धाम मनगढ़ को दुल्हन की तरह आकर्षक तरीके से सजाया गया है।पूरे मंदिर परिसर को भिन्न भिन्न लाइटों व झालरों से सजाया गया है। साथ ही दर्जनों आकर्षक झांकियां भी मंदिर परिसर में बनाई गईं हैं जो आकर्षण का केंद्र बन रहीं हैं। ओडिसा से आए कलाकारों द्वारा मंदिर परिसर में झाकी बनाने का कार्य महीनों से किया जा रहा है । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर प्रशासन के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी का प्रोग्राम बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है।
शाम होते ही मंदिर का नजारा भक्तों के मन को मोहने का कार्य कर रहा है। मंदिर भिन्न भिन्न लाइटों से जगमग हो जाता है जो कई किलोमीटर से ही दिखने लगता है और यही अदभुत झलकियां भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करने का कार्य कर रही है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी के अवसर पर भक्ति धाम में भारी मात्रा में भीड़ होने की आशंका है।