हालही मे राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी ने ‘मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण परियोजना’ की घोषणा की है । इस परियोजना नगर निगम मे भी हम चला रहे है हमारे प्रशासन मे कुल क्लर्क पोस्ट के लिये १७३ सीट भरी जाएगी लेकिन यह स्टायपेंड पर होगी और सिर्फ छह महीने के लिये होगी । युवा वर्ग पंजीकरण कराना शुरू करें जो युवा उम्मीदवार चुने जाएंगे उनको तत्काल उनका प्रशासन सेवा मे नियुक्ति पत्र दिया जाएगा । इस परियोजना के तहत यह पोस्ट हर छह महीने के बाद भरे जायेंगे । उपायुक्त वैभव जी ने अपील की ‘इस परियोजना का लाभ जादा से जादा युवा वर्ग ले और अपना पंजीकरण करें’ । उन्होंने ये भी कहा कि यह प्रक्रिया ऑनलाईन भी है और उम्मीदवार अपनी अर्जी नगर निगम के कार्यालय मे खुद आकर दे सकते है । उम्मीदवार को इस नियुक्ती से नगर निगम प्रशासन के कामकाज का अनुभव भी आयेगा जिसे उनके भविष्य मे कही भी कोनसे भी नगर निगम या नगर पंचायत के प्रशासन मे काम मिले ।