आज तक नहीं बन सकी रोड जबकि कई वर्षों से भाजपा की सरकार ओर सांसद हैं
एडिटर रमेश सोनकर
सीधी जिले के मझौली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत नदहा के ग्राम सोनवर्षा का मामला है जहाँ 3हजार से ज्यादा लोग निवास करते है और उन्हें इस जलमग्न रास्ते से गुजरना पड़ता है 5 से 6 बर्षो से इस विकट समस्या का सामना कर रही यहाँ की जनता छोटे बड़े बुजर्ग सबको इस रास्ते से ही गुजरना पड़ता है रात में जहरीले जीवो का भी सामना करना पड़ता है इसके बारे में शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से बहोत बार सूचना दी गयी लेकिन शासन प्रशासन इस पर बिल्कुल ध्यान नही दे रहे यहाँ तक कि हमारे धौहनी विधायक जी का कहना है कि हम कुछ नही कर सकते ऐसे में यहाँ की जनता करे भी तो क्या करे इसका निवारण हो पायेगा की नही कभी या फिर यहाँ की जनता ऐसे ही मरती रहे कोई बड़ा हादसा हो जाये तो उसका जिम्मेदार कौन होगा क्या इस गाँव की जनता का सुनने वाला कोई नही है कब तक ऐसे होगा?