निपानिया खंजर में तीन बीघा शमशान की जमीन दबंग से शासन नेअतिक्रमण मुक्त कराई। । न्यायालय नायब तहसीलदार किरण धाकड़ ने बताया कि ग्राम निपानिया में राजस्व वा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शासकीय शमशान की तीन बीघा जमीन जो ग्राम के लोगों द्वारा सोयाबीन बोकर खेत बनाकर अतिक्रमण कर रखा था जिसका ग्रामीणजानो द्वारा कालापीपल तहसील में आवेदन दिया गया था इसी को संज्ञान में लेते हुए आज शासकीय शमशान की तीन बीघा जमीन में ट्रैक्टर से सोयाबीन हखाकर अतिक्रमण से मुक्त कराई वह शमशान के लिए उसे जमीन का कब्जा ग्रामीणों को सोफा जिसमें आर आई दिलीप डोर पटवारी शिवनारायण मालवीय पटवारी राहुल सिसोदिया गोविंद सक्सेना व थाना कलापीपल से तेज प्रकाश बोहरे सतीश रावत अमित पटेल अखिलेश वर्मा व कोटवार जगदीश सेन आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे