आज मिरज के एसटी बस स्टेशन पर ठाकरे और शिंदे समूह का आमना-सामना देखने को मिला । कारण बताया गया कि ‘लाडली बहन परियोजना’ कार्यक्रम के लिये कोल्हापुर के लिये मिरज बस डेपो से 20 गाडिया कोल्हापुर भेजी गईं. ठाकरे समूह ने दावा किया कि इसी कारण यहां यात्रियों को असुविधा हुई. इसलिए, ठाकरे गट ने बसों पर लगी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तस्वीरों कालिख पोत दि । इस घटना की जानकारी मिलते ही शिंदे गट के पदाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. और दोनों गुटों के बीच बहस हो गई. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंची और ठाकरे गट के पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन देर तक शिंदे गट के पदाधिकारी थाने में बैठकर ठाकरे गट के पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे. इस मामले को लेकर यहां कुछ देर के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया, लेकिन समय पर पुलिस के हस्तक्षेप के कारण नागरिकों में यह चर्चा रही कि एक बड़ी घटना टल गयी.