संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के युवाओं को उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए शिक्षा के बाद व्यावहारिक कार्य प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 से युवा कार्य प्रशिक्षण योजना शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इससे उद्यमियों, निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, सेवा क्षेत्र, केंद्र राज्य सरकार/सरकारी/अर्ध सरकारी प्रतिष्ठानों को जनशक्ति मिलेगी। 12वीं पास प्रशिक्षु को 6000, आईटीआई/मेडल 8000 और ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट 10000 प्रतिमाह मिलेंगे। कौशल रोजगार उद्यमिता और नवाचार विभाग ने इस संबंध में एक सरकारी निर्णय प्रकाशित किया है। योजना का क्रियान्वयन सरकार के कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवप्रवर्तन विभाग तथा मुख्यमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ के माध्यम से संयुक्त रूप से किया जायेगा। उम्मीदवारों की योग्यता न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास/आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन होनी चाहिए। हालाँकि, जो उम्मीदवार अभी पढ़ाई कर रहे हैं वे इस योजना में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे। उम्मीदवार महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए। उनके पास आधार पंजीकरण, बैंक खाता आधार से जुड़ा हुआ, कौशल, रोजगार और उद्यमिता आयुक्तालय की वेबसाइट पर पंजीकरण करके प्राप्त रोजगार पंजीकरण संख्या होनी चाहिए।
स्थापना/उद्योग हेतु पात्रता.
प्रतिष्ठान/उद्योग महाराष्ट्र में कार्यरत होना चाहिए। स्थापना/उद्योग कौशल, रोजगार, उद्यमिता एवं नवाचार विभाग की वेबसाइट पर पंजीकृत होना चाहिए, स्थापना/उद्योग कम से कम 3 वर्ष पूर्व का होना चाहिए। ईपीएफ, ईएसआईएस, जीएसटी, निगमन प्रमाणपत्र, डी.पी.आई.टी. और उद्योग आधार पंजीकृत होना चाहिए। ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण की अवधि 6 महीने होगी। इस अवधि के लिए उम्मीदवारों को सरकार द्वारा ट्यूशन वजीफा दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों/उद्यमियों की कुल कार्यशील जनशक्ति का 10 प्रतिशत तथा सेवा क्षेत्र के 20 प्रतिशत अभ्यर्थियों को रोजगार प्रशिक्षण हेतु लिया जा सकता है। स्वीकृत पदों के 5 प्रतिशत अभ्यर्थियों को केंद्र एवं राज्य सरकार के सरकारी/अर्धसरकारी प्रतिष्ठानों/उद्योगों/निगमों में ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण के लिए लिया जा सकता है। सरकार का यह निर्णय महाराष्ट्र सरकार की वेबसाइट www.maharshtra.gov.in पर उपलब्ध है। उक्त अभ्यर्थी एवं उद्यमी वेबसाइट www.mahaswayam.gov.in पर पंजीकृत हैं। सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम विभिन्न संवर्गों के कुल 173 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करेगा।