• अलीगढ-झाँसी से लेकर सहारनपुर तक होगा रिंग रोड का जाल।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बेहतर कनेक्टिविटी के जरिए विकास का मार्ग प्रशस्त करने में पूरी तरीके से जुट गयी है। सरकार 5 डिवीजन में नये रिंग रोड और बायपास देने की तैयारी है। हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर रिंग रोड और बायपास के संबंध में राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव दिया है। जबकि इस प्रस्ताव को यूपी सरकार ने पिछले साल ही केंद्र सरकार को भेजा था। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही प्रदेश के सभी डिवीजन में रिंग रोड का कार्य शुरु हो जाएगा। 18 में से 12 डिवीजनों में काम पहले से ही चल रहा है। अब उत्तर प्रदेश सरकार देवीपाटन, झांसी, मिर्जापुर, अलीगढ़ और सहारनपुर इन पांच डिवीजनों में भी रिंग रोड बनाने की तैयारी में जुटी हुई है।इन मंडलों के अलावा बरेली मंडल में रिंग रोड के लिए डीपीआर का कार्य हो चुका है, वहीं आजमगढ़ और मुरादाबाद मंडल में रिंग रोड के उत्तरी पार्ट का कार्य चल रहा है। लखनऊ में रिंग रोड की सुविधा पहले ही मिल चुकी है। इस तरह यूपी के 12 मंडलों में कार्य तेजी से चल रहा है।
बस्ती मंडल, अयोध्या मंडल में रिंग रोड के कार्य को मंजूरी मिल चुकी है। जबकि वर्तमान में गोरखपुर और कानपुर इन दोनों मंडलों में रिंग रोड का काम चल रहा है। वहीं इसके अलावा आगरा, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, और चित्रकूट में रिंग रोड के कुछ हिस्सों का कार्य सम्पन्न हो चुका है तो दूसरी तरफ नए नए फेज पर काम चल रहा है।