• दिगंबर बड़ा जैन मंदिर के शिखर पर गिरी आकाशीय बिजली , शिखर हुआ क्षतिग्रस्त दीवारों में आई दरार।
बनपुर (ललितपुर) : कस्बा बानपुर में दोपहर में हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दिगंबर बड़ा जैन मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया ।
कस्बा के मध्य श्री बड़ा जैन मंदिर स्थित है दोपहर लगभग 2 बजे के समय आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर के ऊपर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया व मंदिर के अंदर की दीवारों पर दरार आ गई । गरिमत रही की उस समय मंदिर के अंदर कोई मौजूद नहीं था । जैसे ही गरज चमक एवं धमाका की आवाज आई । आसपास के लोगों ने बाहर आकर देखा तो मंदिर के शिखर पर बिजली गिरी जिससे मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट