Advertisement

‘निर्भया’ के समर्थन में रस्ते पर उतरे सैकड़ों रेजिडेन्ट डॉक्टर्स निकाली रॅली

संवाददाता  सुधीर गोखले
सांगली से

कोलकाता के एक कॉलेज में क्रूरता से मारी गई ‘निर्भया’ के समर्थन में देशभर में असंतोष की लहर फैल गई है.।  कल सांगली मिरज के सरकारी अस्पताल के सैकड़ों रेजिडेंट डॉक्टरों ने ‘निर्भया’ के समर्थन में दोपहिया वाहन रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय पर धावा बोल दिया और सांगली मिरज सरकारी अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य मुद्दे को लेकर बयान दिया । कोलकाता के एक कॉलेज में महिला डॉक्टर की बडी क्रूरता से हुई हत्या के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर्स कि स्टेट एसोसिएशन ने (MARD) ने हड़ताल पुकारी है इसमें सांगली मिरज सरकारी अस्पताल के दो सौ रेजिडेंट डॉक्टरों शामिल है । केवल आवश्यक सेवाएं ही चल रही हैं और इसका असर चिकित्सा सेवाओं पर पड़ा है। हाल ही में मिरज और सांगली आईएमए ने ‘निर्भया’ के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला और इस हत्या का निंदा कि थी । कल, रेजिडेंट डॉक्टरों ने मिरज के सरकारी अस्पताल से दोपहिया वाहनों पर एक विरोध रैली शुरू की और इसे सांगली में राम मंदिर से कलेक्टर ऑफिस विसर्जित किया । इसके बाद दोनों अस्पतालों में सुरक्षा समेत विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया । इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष डॉ. आमोद भदभदे, उपाध्यक्ष डॉ. फातिमा शेख, डॉ. श्रेयस कुलकर्णी, सचिव शुभम.पंडित, डॉ. आशीष सचदेव सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!