Advertisement

हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग 

हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

श्रावस्ती में रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। जिले भर के बाजारों में चहल पहल रही। स्कूली छात्राओं ने जिलाधिकारी को राखी बांधकर मिठाई खिलाई और डीएम ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने

 

श्रावस्ती। जनपद में रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिले भर की बाजारों में चहल पहल रही। दोपहर से शुरू हुआ भाईयों के कलाई में रक्षाबंधन का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। भिनगा सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने मंगलवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी को रक्षाबंधन करके मिठाई खिलाई।

बहन-भाई के बीच स्नेह,अटूट विश्वास,अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन पर्व के एक दिन बाद मंगलवार को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को स्कूली छात्राओं ने राखी बांधी। इसके बाद मिठाई खिलाई। इस दौरान डीएम ने छात्राओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्राओ से कहा खूब पढ़ें और आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाइयों के लिए बहनों के प्यार और स्नेह की अभिव्यक्ति है और उनके बीच अटूट बंधन को दोहराने का अवसर है। रक्षा बंधन का त्योहार सहज प्रेम और पारस्परिकता का प्रतीक है और यह लोगों को करीब भी लाता है। मेरी कामना है भाई और बहन के आपसी विश्वास का यह पर्व हमारे समाज में महिलाओं के लिए सद्भाव और सम्मान को प्रोत्साहित करे

बहन के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन सोमवार को जिले भर में मनाया गया। इस दौरान बहनों ने भाइयों को राखी बांध उनकी लंबी उम्र की कामना की तो भाइयों ने भी बहनों को जीवन भर रक्षा करने का वचन दिया। इस दौरान बाजारों में खासी चहल पहल रही। मिठाई और राखियों की दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। रक्षाबंधन को लेकर घरों में भोर से चहल-पहल व खुशी का माहौल दिखा। सोमवार को पूरे दिन बाजारों में रौनक छायी रही। राखी से लेकर मिठाई की दुकानों पर पूरे दिन खरीदारों की भीड़ उमड़ती रही। बहनों ने सुबह से ही निर्जला व्रत रखकर अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने अपनी बहनों की उम्र भर सुरक्षा करने का वचन दिया। इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लक्ष्मनपुर बाजार में देर शाम तक रक्षाबंधन का कार्यक्रम चलता रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!