आज सद्भावना दिवस नगर निगम के सांगली, मिरज और कुपवाड विभाग के कार्यालय मे संपन्न हुआ । आज इस अवसर पर आयुक्त शुभम गुप्ता के साथ सभी अधिकारी और कर्मचारी वर्ग ने सद्भावना कि शपथ लेते हुवे नागरिकों को अच्छी सुविधा और सम्मान देने का वादा किया । आज स्थायी समिति हॉल में संपन्न हुए इस सद्भावना दिवस पर आयुक्त एवं प्रशासक शुभम गुप्ता के मार्गदर्शन में उपायुक्त (मुख्यालय) वैभव साबले की उपस्थिति में आयोजित हुवा । रघुवीर हलवाई ने प्रतिज्ञा पढ़ी, डॉ. रवींद्र ताटे,अशोक मानकापुर, जन संपर्क अधिकारी धनंजय हर्षद, सुनील पाटिल, जी के साथ सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे । मिरज मे भी आज सहा आयुक्त अनिस मुल्ला के मार्गदर्शन मे सद्भावना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर मुकेश मिरजकर ने प्रतिज्ञा पढी ।