हाल हि मे हरिपूर गाव मे हुई डकैती का पर्दाफाश सांगली जिला पुलिस ने किया । इस डकैती मे शामिल तीन संदिग्ध आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये । तौफिक सिकंदर जमादार (उम्र ३१) दीपक पितांबर कांबले (उम्र २७) ये दोनो उमलवाड तहसील शिरोळ से है) और समीर धोंडिबा मुलांनी (उम्र ३१) यह कुंभोज गाव तहसील हातकणंगले से है । इन तीनो के पास से ३८ लाख ५४ हजार का मुद्देमाल पुलिस ने हासील कर लिया है । स्थानीय अपराध जांच विभाग ने एसपी संदीप घुगे के मार्गदर्शन पर यह कारवाई कि । इस संदर्भ मे हमारे संवाददाता ने इस विभाग के इन्स्पेक्टर सतीश शिंदे जी से बात कि तो उन्होने बताया कि इन तीनो ने सांगली ग्रामीण क्षेत्र से ५ और कोल्हापूर जिले के शिरोळ तहसील से १ इस प्रकार से कुल सात अपराध सामने आये है । पिछले हप्ते मे सांगली और आजू बाजू के इलाखो मे ऐसी डकैती कि कई घटनाये सामने आई थी हमारे वरिष्ठ अधिकारीयो ने घटना स्थल जाकर जांच पडताल भी कि और इन सारे केसेस को स्थानीय अपराध जांच विभाग को सोपा तब हमने इस केस के लिये हमारे डिप्टी इंस्पेक्टर कुमार पाटील कि टीम को इन मामलो को सुलजाने के लिये कहा । तब हमारे टीम के संदीप नलावडे और अरुण पाटील को खबर मिली कि सोमवार सुबह तीनो संदिग्ध आरोपी पुराने हरिपूर रस्ते पर कुछ गहने बेचने आने वाले है । तब हमारे टीम ने इस रस्ते पर जाल बिछाया और इसी दौरान खबर के मुताबिक दो पहियो वाली मोटर सायकिल MH ०९ EH ७११० पे ये तीनो गहने बेचने कारण आ गये हमारे टीम ने इन तीनो से जांच कि तो एक थैली मे सोने चांदी के गहने मिले। इस गहानो के बारे मे जादा पुचताच कि तो इन तीनो ने हरिपूर गाव मे एक बंद बंगले मे डकैती कि कबुली दि । इस प्रकार से सांगली जिला पुलिस ने एस पी संदीप घुगे और अप्पर पुलिस अधीक्षक रितू जी खोकर के मार्गदर्शन पर स्थानीय अपराध जांच विभाग ने और एक बार बडी कामयाबी हासील कि है । इस जांच मे इस विभाग के इन्स्पेक्टर सतीश शिंदे और उनके साथी डिप्टी पुलिस इन्स्पेक्टर कुमार पाटील पुलिस कर्मी दरिबा बंडगर, सागर लवटे, अमर नरळे, प्रकाश पाटील, सुशील मस्के सुरज थोरात और योगेश पाटील शामिल थे
Leave a Reply