मिरज स्थित ‘आस्था महिला आश्रय केंद्र’ में अनोखा रक्षाबंधन समारोह मनाया गया, नगर निगम आयुक्त शुभम गुप्ता ने मिरज स्थित आस्था महिला आश्रय केंद्र की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया है.। इस केंद्र से अब तक 600 महिलाएं समाज से जुड़ चुकी हैं, कुछ लड़कियों की शादी भी इस केंद्र से हो चुकी है। इस मौके पर नगर निगम की ओर से पत्र लिखकर आश्रय केंद्र को सहयोग करने का आश्वासन दिया गया. कमिश्नर शुभम गुप्ता ने उक्त स्थान का कार्य देखकर सभी महिलाओं को बधाई दी । इस अवसर पर डॉ. विनोद परमशेट्टी चैरिटी ट्रस्ट की ओर से उक्त आश्रय केंद्र को उपहार स्वरूप उपयोगी सामग्री दी गयी । इस अवसर पर डॉ नगर निगम के स्वच्छता विभाग अधिकारी डॉ रवींद्र ताटे, जनसंपर्क अधिकारी धनंजय हर्षद, सहा आयुक्त अनीस मुल्ला वरिष्ठ पत्रकार मोहन वटवे, डॉ. विनोद परमशेट्टी, इचलकरंजी नगर निगम कि उपायुक्त स्मृति पाटिल आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन ज्योति सर्वदे ने किया।
Leave a Reply