• सर्वार्थ सिद्धी योग मे बहिनों ने भाईयों की कलाई पर बंधा रक्षा सूत्र।
• भाईयों ने जीवन भर रक्षा करनें का दिया वचन।
• थानाध्यक्ष सियाराम पटेल के नेतृत्व में कस्बा एवं क्षेत्र में रहे सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम।
बानपुर (ललितपुर) । सनातन धर्म में भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है । पौराणिक काल से रक्षा बंधन त्योहार की परंपरा निरंतर चली आ रही है देवराज इन्द्र ने रक्षा सूत्र के सहारे ही असुरो को पराजित किया था। इसी रक्षा सूत्र से भाई बहिन के पवित्र रिश्तें का प्रतीक रक्षाबंधन कस्बें में अपार उत्साह और विश्वास के साथ मनाया गया।
इस पवित्र पर्व के दिन बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबे जीवन की कामनाएं करती है,वहीं बहिनें भी अपनें भाईयों से जीवन भर रक्षा करनें का वचन मांगती है।प्रातः सूर्योदय से अपराह्न 01:24 बजे तक भद्राकाल होने के कारण ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दोपहर 01:25 से रात्रि 10 बजे तक शुभ मुहुर्त मे भाइयों की कलाई पर बहिनों ने राखी बांधी ।
कस्बें में रक्षाबंधन पर्व उत्साह के साथ मनाया गया बहनों ने भैया के माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी तो भाईयों नें इस पर्व पर उनकी रक्षा और सहयोग के बचन के साथ उपहार भी दिये। छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्यारी सी नन्हीं बहिनों से टेंटू एवं फैशन वाली राखियां अपनी नन्हीं कलाई पर बंधबाई और खूब मिठाई खाकर त्योहार का आनंद उठाया। कुछ इस प्रकार से मंगल कामना करते हुये रक्षाबंधन के त्योहार पर बहिनों ने अपने भाईयों की कलाई पर तरह-तरह की राखी बांधी भाइयों ने भी अपनी क्षमता से अधिक उपहार देकर बहनों की रक्षा करने का वचन दिया। रक्षाबंधन पर्व पर बाजार में भी रौनक दिखाई दी । पर्व को देखते हुए थानाध्यक्ष सियाराम पटेल पुलिस बल के साथ कस्बा व थाना क्षेत्र मे भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply