भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महासचिव एवं मिरज विधानसभा क्षेत्र के विद्वान नेतृत्व प्रो मोहन वानखंडे ने प्रेस वार्ता में बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मैं महायुति से मिरज विधानसभा का चुनाव लडने के लिये इच्छुक हू ।
उन्होंने कहा कि मैं पिछले 20 वर्षों से बिना किसी गुटबाजी के बीजेपी पार्टी के लिए काम कर रहा हूं और हर बार चुनाव में पार्टी द्वारा दिए गए उम्मीदवार के लिए ईमानदारी से प्रचार किया है.। मैं आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को जानता हूं, मैं मिराज विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रयास कर रहा हूं.। मैंने 2004 से पार्टी के साथ ईमानदारी और निष्ठा से काम किया है। पिछले हर चुनाव में प्रचार प्रमुख के तौर पर काम करते हुए पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी थी, उसे मैंने पूरा किया है.’। मुझे विश्वास है कि इस बार भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से मुझे उचित न्याय मिलेगा।
*30 अगस्त को सालाबाद की तरह मिरज में भी होगा दही हांडी का रोमांच*
प्रोफेसर मोहन वानखंडे सर ने बताया कि इस साल भी सालाबाद की तरह मिर्जीत में भी भाजपा और जनसुराज्य पार्टी कि ओर से भव्य दही हांडी के रोमांच का अनुभव सभी ले सकेंगे । यह दही हांडी मिरज पंढरपुर रोड पर रुद्र पशुपति महाराज ट्रस्ट के ग्राउंड पर आयोजित की जाएगी और इस अवसर पर जनसुराज्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ मराठी सिने अभिनेत्रियां भी मौजूद रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस दही हांडी में पुरस्कार की राशि सबसे बड़ी होगी.
Leave a Reply