सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* देशभर में मनाया जा रहा रक्षाबंधन, पीएम मोदी ने स्कूली बच्चियों से बंधवाई राखियां
*2* पीएम मोदी ने छात्राओं के साथ मनाया रक्षाबंधन, राखियों से भर गई प्रधानमंत्री की कलाई,पीएम को बच्चों ने मां की तस्वीर वाली राखी बांधी,
*3* राहुल ने राखी बांधने के बाद प्रियंका की तस्वीर शेयर की; प्रियंका बोलीं- भाई-बहन संघर्ष के साथी होते हैं
*4* राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- UPSC से सीधी भर्ती दलित, ओबीसी और आदिवासियों पर हमला
*5* वैष्णव बोले- UPSC लेटरल-एंट्री का कॉन्सेप्ट UPA सरकार का, 2005 का सुझाव हमने लागू किया; राहुल ने कहा था- RSS वालों की भर्ती हुई
*6* कर्नाटक के CM राज्यपाल के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे, बोले- कुछ गलत नहीं किया; गवर्नर ने जमीन घोटाले में केस चलाने की मंजूरी दी थी
*7* शरद पवार बोले- पीएम और सिस्टम में एक राय नहीं, मोदी वन नेशन-वन इलेक्शन की बात कहते हैं, चुनाव आयोग दूसरे रास्ते चलता है
*8* चंपई के झामुमो छोड़ने को लेकर भड़के संजय राउत, बोले- BJP को झारखंड- महाराष्ट्र में हार का डर सता रहा
*9* ‘भाजपा में शामिल होने को लेकर चंपई से नहीं हुई बात’, बाबूलाल मरांडी बोले- वे खुद तय करेंगे रास्ता
*10* हरियाणा: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी तेज, दो बार चुनाव हार चुके नेताओं पर नहीं खेलेगी दांव
*11* हरियाणा: दो दर्जन विधायकों के टिकट पर लटकी तलवार, चुनाव से पहले RSS के साथ रणनीति बना रही भाजपा
*12* ‘नीतीश कुमार के विपक्ष के साथ अच्छे संबंध’, बिहार के राज्यपाल का बड़ा बयान,राज्यपाल ने कहा कि नीतीश कुमार वास्तव में विकास पुरुष हैं। बिहार का सौभाग्य है कि वह लंबे समय से इस राज्य के मुख्यमंत्री हैं। अन्य प्रदेश के नेताओं को भी उनसे सीख लेनी चाहिए
*13* ‘अगर लोगों का गुस्सा फूटा तो हम कुछ न कर पाएंगे…’, प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर TMC सांसद ने दिया विवादित बयान
*14* सेंसेक्स 12 अंक गिरकर 80,424 पर बंद, निफ्टी में 31 अंक की बढ़त रही, ओला का शेयर 10% चढ़ा
*15* अमरनाथ यात्रा छड़ी मुबारक की रस्म के साथ संपन्न, 52 दिनों में 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, यह पिछले साल से 50 हजार ज्यादा
*==============================*