सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सांप के काटने से पांच साल की बच्ची की मौत। निर्मला उर्फ सपना पुत्री वकील बंजारा की मौत हो गई। बच्ची अपने परिवार के साथ श्रीडूंगरगढ़ के लाछड़सर गांव में एक गौशाला में रहती थी। ये लोग भुना, फतेहाबाद, हरियाणा के निवासी है जो फिलहाल लाछड़सर गांव में एक गौशाला में काम करते है। सूचना मिलने पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट टीम खाखी धोरा तक गए ओर उपजिला अस्पताल लेकर आये जहाँ डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जहां से परिवार वालो को आपणो गांव सेवा समिति की क्वीक एम्बुलेंस लेकर गई एव शव को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट की एम्बुलेंस लाछड़सर लेके गई ।