सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
बालिका कर रही है परिजनों की तलाश उपजिला अस्पताल के पीछे एक बालिका रोती हुई मिली है बालिका को गौभक्त आनंद जोशी ने अपने पास सुरक्षित रखा है। बालिका से उसके परिजनों का व उसका नाम पूछने की लगातार कोशिश की पर बालिका कुछ भी बताने में असमर्थ है। पहचान कर बालिका को पहुँचाये उसको माता -पिता तक आप भी करे मदद गोभक्त आनंद जोशी से सम्पर्क करें इन नम्बर पर करें सम्पर्क -9509834525