संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली से
कोलकाता में एक युवा डॉक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना के दुष्परिणाम पूरे देश में गूंज रहे हैं.।हमलावरों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं.। इस घटना का विरोध पूरे सांगली सतारा कोल्हापुर जिले पुरे महाराष्ट्र में हो रहा है । समाज के सभी क्षेत्रों से यह भावना व्यक्त की जा रही है कि यह घटना मानवता और चिकित्सा क्षेत्र के लिए अपमानजनक है। मिरज में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला और पीड़ित युवा डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी। इस घटना के विरोध में आज मिरज के करीब 400 अस्पताल बंद रहेंगे और कल मेडिकल सेवाएं दे रहे सभी डॉक्टर ने हाथ पर काला रिबन बांधकर इस घटना का विरोध किया। कैंडल मार्च कल मिरज में छत्रपति शिवाजी महाराज रोड पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय के पास शुरू हुआ। आईएमए अध्यक्ष डॉ. रविकांत पाटिल, डॉ. अशोक कुलकर्णी,डॉ. विनोद परमशेट्टी, डॉ. प्रकाश अमनापुरे, डॉ. रियाज मुजावर, डॉ. हर्षल कुलकर्णी, डॉ. अर्चना बिराजदार, डॉ. प्रताप भोसले, डॉ. संजय व्हावल, डॉ. विक्रांत मगदूम, डॉ. शोनाली मगदूम, डॉ नर्गिस सय्यद, डॉ. संदीप देवल, डॉ. शशिकांत दोरकर, डॉ. संजय ब्याकोडी, डॉ. राघवेंद्र ब्याकोडी, डॉ. चन्द्रशेखर हलिंगले, इंद्रजीत घाटे, आतिश अग्रवाल, जहीर मुजावर, सदाशिव मगदूम आदि गणमान्य लोग पहुंचे। इस कैंडल मार्च में गांधी प्रतिमा और घटना का विरोध करते हुए कैंडल मार्च खत्म कर दिया गया.
Leave a Reply