सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*============================*
*1* जम्मू-कश्मीर में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग, हरियाणा की सभी सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग; नतीजे 4 अक्टूबर को
*2* जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को तीन चरण में मतदान। 4 अक्तूबर को आएंगे नतीजे
*3* ISRO की EOS-08 सैटेलाइट लॉन्चिंग सफल, सबसे छोटे रॉकेट SSLV से भेजा गया; एक साल का यह मिशन आपदा का अलर्ट देगा
*4* पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की छठवीं पुण्यतिथि, राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी ने श्रद्धांजलि दी; शाह बोले- उन्होंने देश की सेना और अर्थव्यवस्था मजबूत की
*5* कोलकाता कांड के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, डॉक्टर पर हिंसा हुई तो 6 घंटे के अंदर FIR होगी
*6* कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ पर सुनवाई, HC बोला- पुलिस अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही, डॉक्टर निडर होकर कैसे काम करें
*7* ‘बेहतर है अस्पताल बंद कर दिया जाए, 7 हजार लोग एक साथ पैदल नहीं आ सकते…’, अस्पताल में तोड़फोड़ पर कोलकाता हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी
*8* उद्धव बोले- चुनाव से पहले CM फेस का ऐलान हो, कहा- पवार साहब और कांग्रेस जिसका नाम तय करेंगे, उसका समर्थन करूंगा
*9* उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘मैं ऐलान कर रहा हूं कि अगर वक्फ बोर्ड या किसी मंदिर और धार्मिक संपत्ति को किसी ने छूने की भी कोशिश की तो मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। यह मेरा वादा है। यह किसी बोर्ड का सवाल नहीं है बल्कि यह हमारे मंदिरों का मामला है। जैसा कि शंकराचार्य ने कहा है कि केदारनाथ मंदिर का 200 किलो सोना चोरी हुआ, तो इसकी जांच होनी चाहिए
*10* उद्धव की CM वाली मांग को कांग्रेस और पवार ने नहीं दिया भाव, बोले- पहले चुनाव
*11* गीता गोपीनाथ ने कहा- 2027 तक भारत बन जाएगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
*12* ‘तानाशाही के खिलाफ सबसे कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं दिल्ली के सीएम’, सिसोदिया ने केजरीवाल को दी जन्मदिन की बधाई
*13* सेंसेक्स में 1350 अंकों की तेजी, ये 80,450 के पार पहुंचा, निफ्टी भी 400 अंक चढ़ा; IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
*14* ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 20% चढ़कर 133 रुपए पर पहुंचा, HSBC ने 140 रुपए का टारेगट दिया, कल ओला ने बाइक्स लॉन्च की थी
*=============================*