सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
विद्यास्थली कॉन्वेंट स्कूल कालुबास में 78 वां स्वंतत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया विद्यालय प्रांगण में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी बच्चो ने अपनी प्रतिभा का अनूठा उदाहरण पेश किया । मनमोहक प्रस्तुतियां से अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया। जिसमे अंजली व जयश्री ने मराठा मोहि.. व विंगा गा पोरी पिंगा जैसी प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए खुशी,नितिशा,गौरी,वृंदा,मनीषा,खुशबू,आदिशा,सुजल अभिमन्यु,मोहित,दिनेश,शाहबाज,अनमोल सभी बच्चो ने अपनी नृत्य व अभिनव शैली से प्रोग्राम में रंग भर दिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पूनम सहारण विमल जी,सरस्वती जी उपस्थित रहे। सभी अभिभावकों व अतिथिगणों तथा बच्चो ने आकर्षक प्रस्तुतियां का लुफ्त उठाया और तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चो का उत्साहवर्धन किया। मंच संचालन बहुमुखी प्रतिभा की धनी प्रिंसिपल रेणु कठोतिया व्यास ने किया जो बच्चो के सर्वांगीण विकास की अद्भुत सोच को परिलक्षित कर रहा था ।प्रिंसिपल श्रीमती रेणु व्यास ने सभी अध्ययपको का आभार जताया जिसमे प्रदीप पारीक,भैरव शर्मा,अमित पुरोहित,शिवानी सैनी,विशाखा शर्मा,अंबिका पारीक के अतुलनीय सहयोग से कार्यक्रम सफल हो पाया अंत में सभी पेरेंट्स ने भी अपने विचार व्यक्त कर बच्चो कोस्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा विद्यालय परिवार का आभार जताया,तत्पश्चात लड्डू वितरण के साथ ही सारे जहां से अच्छा हिदोस्तान हमारा गाने के साथ प्रोग्राम के समापन की घोषणा की गई ।