स्वतंत्रता दिवस अवसर पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन आयुष्मान भारत आरोग्यवर्धिनी के 11 केंद्र का उद्घाटन समारोह सम्पन्न इस समारोह के प्रमुख अतिथि के रूप मे राज्य के श्रम मंत्री एवं जिले के पालक मंत्री डॉ सुरेश भाऊ खाडे उपस्थित थे इस अवसर पर सांगली लोकसभा सांसद विशाल पाटील, सांगली विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुधीर गाडगीळ श्रीमती जयश्री पाटील जिलाधिकारी डॉ राजा दयानिधी नगर निगम आयुक्त शुभम गुप्ता (IAS), अतिरिक्त आयुक्त रविकांत अडसूळ, उपायुक्त शिल्पा दरेकर, स्वास्थ्य विभाग के डॉ वैभव पाटील आदी मान्यवर उपस्थित थे । मिरज के लोंढे कॉलोनी में आरोग्यवर्धिनी केंद्र का उद्घाटन पालक मंत्री मा ना डॉ सुरेश भाऊ खाड़े ने किया। अभय नगर, स्टेट बैंक कॉलोनी का उद्घाटन श्री विशाल पाटिल द्वारा किया गया। एसटी कॉलोनी विश्राम बाग में विधायक सुधीरदादा गाडगीळ ने किया । 11 आरोग्यवर्धिनी केंद्रों में से 10 का ऑफलाइन उद्घाटन किया गया ।.कुम्हार गली, सांगलीवाड़ी शिरीष कुमार धनवे, मुख्य लेखा परीक्षक श्री. अभिजीत मेंगड़े, मुख्य लेखा अधिकारी इनके हाथो हुवा । भरतनगर, सांगली श्री. चिदानंद कुराने, कार्यकारी अभियंता, पी.एम. और वखरभाग सांगली की जल निकासी इनके हाथो हुवा । वैभव साबळे, उपायुक्त मुख्यालय, एस टी कॉलोनी, सांगली श्री. सहदेव कावडे , सहा. आयुक्त, वार्ड समिति क्रमांक 1 एवं नगर सचिव बजरंगनगर, कुपवाड । श्री रविकांत अडसूळ, अतिरिक्त आयुक्त -2। अभयनगर, स्टेट बैंक कॉलोनी, सांगली । राजेंद्र काकड़े, शहरी योजनाकार शालिनीनगर, कुपवाड । विनायक शिदे, सह. आयुक्त, आस्था इंदिरानगर स्लम, मिरज । अमरसिह चव्हाण , विद्युत अभियंता वखरभाग, मिरज । सचिन सगांवकर, सह.आयुक्त, वार्ड समिति क्रमांक 3 कृष्णा घाट, मिरज । उक्त स्थान पर अधिकारियों एवं पूर्व नगरसेवकों की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ, इस अवसर पर भारत नगर कोल्हापुर रोड के पूर्व नगरसेवक युवराज बावड़ेकर, पूर्व नगरसेविका उर्मिला बेलबलकर, पूर्व नगरसेविका सविता मदाने सहित कृष्णाघाट मिरज के पूर्व नगरसेवक योगेन्द्र थोरात उपस्थित थे उपस्थित थे।बजरंगनगर, कुपवाड आरोग्यवर्धिनी केंद्र का उद्घाटन, पूर्व नगरसेवक शेडजी मोहिते, सविता मोहिते, प्रकाश ढंग और नागरिक उपस्थित थे।
Leave a Reply