अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी – रक्षाबंधन, जन्माष्टमी व पुलिस भर्ती परीक्षा के दिन बिजली कटौती नहीं
लखीमपुर खीरी। आगामी त्योहारों को लेकर बिजली निगम मेहरबान रहेगा। स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और पुलिस भर्ती परीक्षा के दिन बिजली निगम 24 घंटे आपूर्ति देगा। उत्तरप्रदेश पाॅवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने इस संबंध में अधिकारियों को आदेश जारी किया है।
बिजली निगम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को जिलेवासियों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति देगा। इसी के साथ 19 अगस्त को रक्षाबंधन, 26-27 अगस्त को जन्माष्टमी, 23, 24, 25, 30 और 31 को पुलिस भर्ती परीक्षा के दिन बिजली कटाैती नहीं होगी। आदेश में कहा है कि अगर किसी कारणवश लोकल फाॅल्ट होता है तो उसे तत्काल ठीक कराएं। सक्षम स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी रोस्टरवाइज लगाई जाए। वितरण खंड को सेक्टर में विभाजित कर सक्षम मानव संसाधन व सामग्री उपलब्ध कराएं, जिससे लोकल फॉल्ट का त्वरित निस्तारण किया जा सके। आदेश में कहा कि किसी भी दशा में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संवाद