Advertisement

सांगली, मिरज और कुपवाड नगर निगम में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ संपन्न

संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से

आज हमारे देश मे 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर जगह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. नगर निगम आयुक्त एवं प्रशासक श्री शुभम गुप्ता ने नगर निगम के मुख्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सजदा किया । इस अवसर पर नगर निगम परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में नगर निगम के कर भुगतान करने वाले नागरिकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर तंबाकू विरोधी शपथ भी ली गई। अग्निशमन अधिकारी सुनील माली के नेतृत्व में अग्निशमन कर्मियों ने अतिथियों को सलामी दी। इसके बाद आयुक्त शुभम गुप्ता ने अपने भाषण मे कहा कि अपने शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों की भी है। इसलिए नागरिकों को अपने शहर की स्वच्छता के लिए एकजुट होना चाहिए।  इस मौके पर उन्होंने सभी से अपील की कि हम अपने शहर को साफ-सुथरा रखना ही एक मात्र लक्ष्य रखें.। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन और से कई विकास कार्य चल रहे हैं और हमारे सभी अधिकारी नागरिकों को आवश्यक सेवा सुविधाएं प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं.। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त रविकांत अडसूळ, उपायुक्त वैभव साबळे, संजीव ओहोल, शिल्पा दरेकर, शहर के इंजीनियर पृथ्वीराज चव्हाण, मुख्य लेखा अधिकारी अभिजीत मेंगडे, मुख्य लेखा परीक्षक शिरीष धनवे, जल आपूर्ति अभियंता चिदानंद कुरने, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव पाटिल, डॉ. रवींद्र ताटे, सहायक आयुक्त सहदेव कावड़े, अनीस मुल्ला, विद्या घुगे, सचिन सगांवकर, जनसंपर्क अधिकारी धनंजय हर्षद सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.। कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर दीपक चव्हाण ने राष्ट्रगान महाराष्ट्र गीत प्रस्तुत किया जबकि नगर निगम स्कूल नंबर एक और कन्नड़ स्कूल के छात्रों ने झंडा गीत प्रस्तुत किया। संचालन अग्निशमन अधिकारी सुनील माली ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!