न्यूज ब्युरो चीफ सुधीर गोखले
सांगली जिले से
आज का ७८ वा स्वतंत्रता दिवस मिरज मे बकुलबाग के नागरिको ने कुछ हटके मनाया आज स्वतंत्रता दिवस के लिये पद्मावती शांतीसेवा फौंडेशन ने एक अलगसा कार्यक्रम नागरिको के लिये आयोजित किया आज तिरंगा फहराने के लिये प्रमुख अतिथी के तोर पर जाने माने डॉ. संदीप देवल, जो आयुर्वेद के माध्यम से कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज करने के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं और उन्होंने विभिन्न देशों में कैंसर के इलाज के लिए आयुर्वेद के उपयोग पर शोध किया है और एक थीसिस प्रस्तुत की है। दुसरे अतिथी थे डॉ सार्थक पाटील जो कि हमारे शरीर के ऑर्गन डोनेशन के लिये काम करते है और आर एस एस के जिला अध्यक्ष राजेश देशमाने जी उपस्थित थे । पहिले प्रमुख अतिथी डॉ संदीप देवल के हाथो तिरंगा फहराया और अपने भाषण मे कहा कि अभी भी हमे स्वातंत्र्य मिला नही है क्यो कि आज भी हममे आप मे कोई शासन नही है । हम हमारे शरीर का नुकसान कर रहे है खाने पिने के मामले मे हमे बहोतसी खराब लत लगी है रात देर से सोना सुबह देर तक उठना वगेरा । बाहर के युरोप देशो मे बडे शासन से सब चलता है वहा के लोगो ने अपने आप मे शासन लगवाके लिया है । डॉ सार्थक पाटील ने कहा आज हमारे देश मे ऑर्गन डोनेट करने वाले नागरिको कि संख्या बहोत कम है । ऑर्गन डोनेट कर ने से किसी कि जान बच सकती है । इसलिये आज हम हमारे शरीर के ऑर्गन डोनेट करने कि प्रतिज्ञा ले । आज के कार्यक्रम का सूत्र संचालन और प्रास्ताविक अपने खूब अंदाज के लिये जाने जाने वाले मशहूर कलाकार स्क्रिप्ट रायटर धीरज पलसे जी ने किया आभार पद्मावती शांती सेवा फौंडेशन के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता उद्यमी विवेक शेटे जी ने माने इस कार्यक्रम के लिये फर्स्ट स्टेप कि अध्यक्ष अपर्णा जी शेटे के साथ स्कुल के अध्यापक और कर्मचारी वर्ग ने सहयोग दिया । आज मराठा रेजिमेंट के पूर्व अधिकारी दीपक वनमोरे जी से मिलकर नागरिक और स्कुल के बच्चे फुले ना समाये ।
Leave a Reply