• रायना में मजदूरों को लेकर जा रही एक पिकप वैन को यात्री बस ने मारी टक्कर एक खेत मजदूर की मौत छह घायल।
पूर्व बर्दवान जिले के रायना थाना इलाके के सेहराबाजार स्थित मोगलमारी बाजार के पास बर्दवान आरामबाग सड़क पर सोमवार सुबह खेत मजदूरों को काम पर लेकर जा रही एक पिकप वैन को तेज गति से आ रही एक यात्री बस ने टक्कर मार दी। इस घटना में पिकप वैन सड़क पर ही पलट गई। पिकप वैन पर सवार एक खेत मजदूर उत्तम माझी (49) की दर्दनाक मौत हो गई जबकि छह और खेत मजदूरों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने उद्धार कार्य में हाथ लगाया। क्षति ग्रस्त वाहन से घायलों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया की घातक यात्री बस समेत पिकप वैन को जब्त कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया की पिकप वैन सासपुर ग्राम से खेत मजदूरों को लेकर आ रही थी तभी मोगलमारी बाजार मोड़ के पास यह हादसा हुआ। पलासी से बर्दवान गामी यात्री बस ने पीछे से पिकप वैन को टक्कर मार दी। वैन के पीछे सवार सभी खेत मजदूर पलटने के कारण वाहन के नीचे दब गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। बस के लोगों ने बताया की यात्री बस में चालक नहीं था। खलासी ही बस को चला रहा था। तेज गति में यात्री बस के होने के कारण खलासी बस को कंट्रोल नही कर सका और बस ने पिकप वैन को पीछे से टक्कर मार दी।