कई बार देखा गया है कि कई चार पहीये हो या दो पहियों की गाड़ियों पर ‘पुलिस’ शब्द लिखा जाता है । जो कि कोई पुलिसकर्मी की गाडी होती है लेकिन पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पर ना हो और ऐसे ही गाडी पे ‘पुलिस’ शब्द लगाकर रुबाब झाडणे लगता है तो अब इस गाडी पर कारवाई करने के निर्देश आर टी ओ द्वारा दिये गये है । कई बार हमें देखने को मिलता है कि पुलिस अपनी ड्यूटी पर न रहते हुवे भी गाड़ियों पर पुलिस शब्द लगाकर जनता मे अपना रुबाब झड़ने लगते है । पुलिसकर्मी जब अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने निजी गाडीयो मे सफर करते है तो कही भी कोई भी उन्हे ना पूछे कि गाडी कि कागजाद कहा है । उनका रुबाब बरकरार रहे । लेकिन अब ऐसा नहीं होगा मोटार वाहन कानून के तहत ऐसा लिखना कानूनी जुर्म है इसके लिए सजा भी हो सकती है । कई बार पुलिस के साथ एम्ब्लेम भी रहता है जो कि किसी को भी इसकी इजाजत नहीं है । अब आर टी ओ ने इस पर एक्शन मोड लिया है और तो और निजी वाहनो पर ‘महाराष्ट्र शासन’ और भारत सरकार लीखना भी जुर्मं है और इसके लिए सजा हो सकती है ।
Leave a Reply