नगर निगम क्षेत्र मे इस बार भी हर घर तिरंगा का आयोजन किया गया है । दस अगस्त से तिरंगा यात्रा से यह अभियान शुरु हुवा । नगर निगम के आयुक्त शुभम गुप्ता जी के संकल्पना और नेतृत्व मे यह अभियान चलाया जा रहा है । आज सुबह तिरंगा मॅरेथॉन मे नगर निगम के नागरिक बडी संख्या मे दौड पडे आज संपन्न हुई मॅरेथॉन मे उपायुक्त वैभव साबळे के साथ नगर निगम स्वस्थ विभाग के अधिकारी डॉ रवींद्र ताटे जन्म मृत्यू विभाग के अधिकारी गिरीश पाठक के साथ नगर निगम के कर्मचारी एवं नागरिकों ने बडी संख्या मे हिस्सा लिया हाथो मे तिरंगा लहराते हुवे नागरिकों ने देश के प्रति जय हिंद के नारे लगाए भारत माता की जय के घोषणा से देश भक्ती का माहौल बना था । यह मॅरेथॉन विश्रामबाग के फ्लाय ओव्हर से शुरू होकर पुष्पराज चौक खत्म हुई । अब आजही इस अभियान का तीसरा दौर सुबह दस बजे तिरंगा मेला भरेगा जो कि मिरज के बालगंधर्व नाट्यगृह मे संपन्न होगा कल चौदा अगस्त को तिरंगा कॅनव्हास का आयोजन विश्रामबाग रेल फ्लाय ओव्हर पर किया गया है ।