मिरज के एक नामी प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले युवा उद्यमी विशाल यशवंत गुरव इस युवक ने कल अपने ही प्रिंटिंग प्रेस मे खुदकुशी कर जीवन समाप्त किया । पुलिस डायरी मे यह खुदकुशी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । कल सुबह हर दिन की तरह प्रेस मे आये विशाल ने प्रेस मे अपना कामकाज शुरू किया लेकिन कुछ देर बात प्रेस के सिलिंग के एंगल को लटका कर अपना जीवन समाप्त कर दिया । बाहर रस्ते पर आने जाने वाले लोगोने विशाल को इस अवस्था को देख तुरंत मिरज शहर के पुलिस थाने कॉल किया पुलिसकर्मियों ने विशाल कि लटकते बॉडी को नीचे उतार कर पंचनामा किया और बॉडी को पोस्टमार्टम करने भेज दिया लेकिन मृत विशाल ने ऐसा क्यू किया ? क्यों खुदकुशी की इसका कारण अभी भी गुलदस्ते मे है । उनके भाई मिरज के मशहूर बिल्डर तुषार गुरव है ।