ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
जयपुर, जयपुर
सांगानेर मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय से लेकर अमर ज्योति जवान तक निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा आयोजन समिति के संयोजक भगवाधारी पार्षद गिर्राज शर्मा ने बताया कि भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से राजस्थान के जनप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हर घर तिरंगा – घर – घर तिरंगा अभियान के तहत सांगानेर मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय बिटु बाईपास से लेकर अमर ज्योति जवान तक तिरंगा यात्रा आयोजन समिति के बैनर तले सभी राष्ट्रवीर योद्धाओं के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा को संत प्रकाश दास महाराज व मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी विकास राजपुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व कार्यक्रम में हजारों युवाओं ने तिरंगा हाथ में लेकर के तिरंगा यात्रा निकाली । अंत में सभी राष्ट्रवीर योद्धाओं का सम्मान हुआ । कार्यक्रम के तिरंगा यात्रा आयोजन समिति के ङाॅ मेगेद्र शर्मा, विवेक गोयल, कमलेश टॉक, कृष्ण सिंगल, अनिल मंगल, मुकेश भारद्वाज, नरेंद्र हर्ष, पार्षद मुकेश शर्मा, राजेश विजयवर्गीय, गोपाल शर्मा, अरविंद, जितेंद्र सिंह, अभिनव जोशी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।