ग्रामीण अंचल में आयोजित इस वृहद कुश्ती एवं कूद प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले स्थानीय युवा ही आगे चलकर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे..
रिपोर्ट सौरभ बाजपेयी
रायबरेली ।युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास में खेल प्रतियोगितावो की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ग्रामीण अंचल में आयोजित इस वृहद कुश्ती एवं कूद प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले स्थानीय युवा ही आगे चलकर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे
यह बात सतlव विकासखंड ब्लॉक उमेश प्रताप सिंह ने न आज खीरों विकास खंड पाहो गांव में स्वर्गीय अवध बिहारी सिंह की स्मृति में आयोजित पांचवी कुश्ती एवं कूद प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए कही l प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पहलवानों एवं युवाओं ने प्रतिभाग किया lप्रतियोगिता में पहलl खिताब उषा के नाम रहा दूसरे स्थान पर अंजली और तीसरे स्थान पर रोशनी रही l विजयी प्रतिभागियों को क्रमशः 21000,15000, व 11000 रुपए की नगद धनराशि एवम शील्ड आयोजन समिति की ओर से प्रदान की गई l प्रतियोगिता समिति की ओर से 11 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए l राठौर परिवार के संयोजक तत्व में आयोजित इस कुश्ती एवं कूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष व जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता कनक बहादुर सिंह हुआ उनके अनुज छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख युवा उद्यमी प्रमोद सिंह व समस्त राठौर परिवार ने काफी मशक्कत की जानकारी संध्या में जवाबी आल्हा कार्यक्रम का भी आयोजित किया गया युवा आल्हा गायिका नेहा सिंह दूथवन को सुनने के लिए क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी आल्हा सम्राट जयशंकर त्रिवेदी भी किसी से काम नहीं दिखे उनका भी क्षेत्र जनता ने जोरदार स्वागत किया गांव में देर रात तक हजारों की भीड़ इन दोनों आल्हा गायको की जवाबी सुनता रहा जोशीले संवादों के बीच लोगों की नींद हार गई और सो रहे लोग भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर घरों में ताला बंद कर पहुंच गएl
इस मौके पर उपस्थित सम्मानित नागरिकों में समाजसेवी बाबा जे डी सिंह युवा ब्यवसायी संजीव सिंह बब्लू बच्चा सिंह भदोरिया पूर्व प्रधान गुलरिहा शिब्बू सिंह अभिषेक सिंह पेंटल विवेक सिंह सुशील श्रीवास्तव सहित सैकड़ो उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन जैनू भदोरिया ने किया और आभार एवं धन्यवाद हार्दिक समिति अध्यक्ष एडवोकेट कनक बहादुर सिंह ने किया l


















Leave a Reply