रेवतीराम तालाब का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
रिपोर्ट सौरभ बाजपेयी
रायबरेली,
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने अहियारायपुर स्थित रेवतीराम तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह को निर्देश दिया कि तालाब की साफ-सफाई ,रख रखाव, प्रकाश व्यवस्था और तालाब के पानी के शुद्धिकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया जाए। जिससे कि आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि तालाबों और सरोवरों को बचाना अति का आवश्यक है। इससे भूमि का जलस्तर बना रहता है साथ ही इन तालाबों पर धार्मिक उत्सवों का आयोजन भी होता है। अतः समय-समय पर इसकी साफ सफाई की जाती रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी के अतिरिक्त अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे