जालौन : सराफा व्यापारी के चालक ने कराई थी लूट, मुठभेड़ में चार गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• सराफा व्यापारी के चालक ने कराई थी लूट, मुठभेड़ में चार गिरफ्तार।
कालपी। सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना करने वाले बदमाशों ने पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके तीन साथियों ने सरेंडर कर दिया। सराफा व्यापारी के पूर्व कार चालक ने ही बदमाशों के साथ मिलकर लूट करवाई थी। पुलिस ने उनके पास से जेवर, नगदी, तमंचा कारतूस व एक कार बरामद की है।एसओजी व कालपी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कालपी निवासी व्यापारी विश्वनाथ के साथ एक अगस्त को हुई लूट की घटना करने वाले बदमाश कोतवाली क्षेत्र के मंगरौल रोड के जोधर नाला के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। जिस पर शुक्रवार की रात टीम ने आटा पुलिस से साथ बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग में पुलिस ने महाराष्ट्र के नांदेड़ के रविनगर कोठा जूना निवासी दीपक उर्फ चकिया भोखरे को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके साथी भिंड जिले के रोन थाना क्षेत्र के मूरतपुर व हाल निवासी चुर्खी थाना क्षेत्र के सोहरापुर निवासी मोनू परिहार, सोनू परिहार व कालपी कोतवाली क्षेत्र के कीरतपुर व हाल निवासी शहर कोतवाली क्षेत्र के बघौरा निवासी राज परिहार ने सरेंडर कर दिया। जबकि उनका एक साथी मौके से भाग निकला।
पुलिस को उनके पास से पांच चांदी के सिक्के, दो सोने की अंगूठी, 32500 रुपये, एक तमंचा, दो कारतूस, एक कार व एक बाइक मिली है। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि एक अगस्त को व्यापारी विश्वनाथ गुप्ता के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की थी। बताया कि पकड़े गया बदमाश राज परिहार पहले सराफा व्यापारी के यहां कार चालक था। कुछ माह पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद उसने ही अपने अन्य साथियों के साथ ही रेकी कर सराफा व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपी दीपक उर्फ चकिया भौकरे के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं, जबकि मोनू पर दो, सोनू व राज पर एक एक मामला कालपी कोतवाली में दर्ज हैं। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। जबकि उसके साथियों को जेल भेज दिया गया।