Advertisement

रोहतास-स्काउट और गाइड रोहतास ने बिहार पृथ्वी दिवस पर लिया शपथ।

https://satyarath.com/

स्काउट और गाइड रोहतास ने बिहार पृथ्वी दिवस पर लिया शपथ।

 

रोहतास। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला रोहतास के तत्वाधान में शिवसागर प्रखंड के श्री दुर्गा उच्च विद्यालय शिवसागर में जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के निर्देशानुसार बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तथा 11 सूत्री संकल्प दिलाए जाने से संबंधित अरविन्द कुमार सिंह के द्वारा सभी स्काउट और गाइड को शपथ दिलाया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया कि जल जीवन हरियाली तभी होगी खुशहाली। और शपथ दिलाया गया कि मैं संकल्प लेता/ लेती हूँ कि-
प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल कर वृक्ष बनाऊँगा। अपने आसपास के तालाब, नदी, पोखर एवं अन्य जल स्रोतों को प्रदूषित नहीं करूँगा / करूँगी। इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करूँगा। आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करूँगा/ करूँगी एवं इस्तेमाल के बाद नल को बंद करूँगा / करूँगी। अपने घर/ विद्यालय आस-पड़ोस में वर्षा के जल संचय हेतु अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करूँगा / करूँगी। बिजली का उपयोग आवश्यकतानुसार ही करूँगा / करूँगी। घर से बाहर निकलते समय बिजली के बल्ब/पंखा को बंद कर दूँगा/अपने घर, विद्यालय एवं आस-पड़ोस को स्वच्छ रखते हुए वहां से निकलने वाले कूड़े को कूड़ेदान में डालूँगा/प्लास्टिक / पॉलीथीन का उपयोग बंद कर कपड़े/कागज के थैलों का उपयोग करूँगा/करूँगी और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करूँगा/जीव-जन्तुओं एवं पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखूँगा/रखूँगी। इसके लिए यथा संमव दाना-पानी की व्यवस्था करूँगा/नजदीक के कार्य पैदल अथवा साईकिल से करूँगा/करूँगी।कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करूँगा / करूँगी एवं अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित करूँगा / करूँगी। मैं खुले में शौच नहीं कर शौचालय का उपयोग करूँगा / करूँगी। कार्यक्रम में स्काउट अनुज कुमार,पीयूष कुमार, ओमप्रकाश कुमार,मंजीत कुमार, अंकित कुमार,अभिनव कुमार,गाइड मेंसोनाली कुमारी,सपना कुमारी, नेहा कुमारी,निशा कुमारी,हर्षिका कुमारी,रिंकी कुमारी,सुरुचि कुमारी,अंजू कुमारी के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापिका डॉक्टर अमृताधीर के साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहें।

ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
E-mail ID drsatyamkumarupadhyay@gmail.com
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!